सड़क के मंजूर काम को तत्काल पूरा करने के लिये विधायक का दौरा

आर एस वर्मा. अंबरनाथ, योजना के तहत मंजूर किया गया अंबरनाथ के बाहरी सड़क के कांक्रीटीकरण करने के काम को जल्दी पूरा किया जाय। इस उद्देश्य से क्षेत्रीय विध गायक डॉ. बालाजी किणीकर ने एमएमआरडीए व अंबरनाथ नपा के अधिकारीयों के साथ दौरा किये। और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एमएमआरडीए के कार्यकारी अभियंता गुडला, उपअभियंता धकाते, श्रीमती टेंबुरणीकर, अंबरनाथ नपा के अभियंता अशोक पाटिल, राजेश तडवी, सहायक नगररचनाकार राजेश हेले के अलावा नगरसेवक पंढरीनाथ वारिंगे, पूर्व नगराध्यक्ष सुनील चौध री, उपशहर प्रमुख पुरूषोत्तम उगले, विभाग प्रमुख अनिल घोने, सचिन गुडेकर, पुरूषोत्तम जा व, शिवजी गायकवाड़, नगरसेवक रविंद्र पाटिल, सुभाष सालुंखे, शाखा प्रमुख सुरेश कदम आदि उपस्थित थे। अंबरनाथ पूर्व स्वामी समर्थ चौक के पास गोविंदतीर्थ पुल से लोकनगर की ओर जाने वाली बाईपास सड़क के काम में तेजी से किया जाय। इस सड़क से शहर के आतंरिक यातायात पर हो रहा तनाव काफी कम हो जायेगा। इसके अलावा कल्याण-बदलापुर राज्यमार्ग का काम प्रगतिपथ पर है। मंजूर किये गए सड़क में से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से एमआईडीसी पाइप लाईन सड़क के साथ बाकी का सड़क भी प्रगति पर है यह काम तत्काल पुरा करने का निर्देश क्षेत्रीय विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने दिया है।